About Me
जयपुर शहर के प्रसिद्ध व्यवसायिक क्षेत्र से संबंध रखने वाले नितिन कुमार भगेरिया का जन्म राजस्थान के शेखावती क्षेत्र में झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ कस्बे में हुआ। नितिन कुमार भगेरिया का परिवार शेखावाटी क्षेत्र के चिड़ावा कस्बे से ताल्लुक रखता है। नितिन की स्कूली शिक्षा जयपुर शहर के उस समय के बेहतरीनतम स्कूल में से एक महावीर स्कूल में संपन्न हुई। नितिन ने सीनियर सैकंडरी शिक्षा महावीर स्कूल से ही वाणिज्य संकाय में की, जिसमे ही आगे चल कर कॉमर्स कॉलेज से स्नातक डिग्री प्राप्त की। अपनी स्नातक शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात अपने पैतृक व्यवसाय से जुड़ कर तकरीबन 20 वर्ष तक व्यवसाय जगत में ही कार्य करने के पश्चात वर्ष 2017 में सामाजिक सरोकार की गतिविधियों की ओर रुझान किया। वर्तमान में वे साईनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट, अग्र स्वयं सेवक संघ, वैश्य स्वयं सेवक संघ, सद्भावना के सिपाही संगठन, ग्रीन थिंकर सोसायटी, यूनिराज एलुमनी फेडरेशन, राजस्थान फुट्साल एसोसिएशन, महावीर स्कूल एलुमिनी एसोसिएशन, महारानी गायत्री देवी मार्केट एसोसिएशन, गीजगढ़ विहार विकास समिति, सेवाधान निधि लिमिटेड, में विभिन्न पदों पर आसीन है।